शिकोहाबाद, (आरटी न्यूज़ )। आदर्श कृष्ण महाविद्यालय के कृषि संकाय चतुर्थ वर्ष के छात्रों की समारोह पूर्वक विदाई की गई। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय संकाय के छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को माथे पर तिलक लगा कर और उपहार देकर विदा (Emotional farewell) किया।
एके कॉलेज के कृषि संकाय के छात्रों द्वारा महाविद्यालय के सभागार में विदाई समारोह ( (Emotional farewell)) आयोजित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ब्रजेश कुमार विभागाध्यक्ष भूमि संरक्षण व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहकम सिंह यादव के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देकर अपने जीवन में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करने के साथ नई दिशा दी।
यह भी पढ़ें – शिया कॉलेज के पूर्व छात्र रहे न्यायमूर्ति विक्रम नाथ सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने
रगारंग कार्यक्रम के बीच सीनियर के माथे पर लगाया तिलक
छात्र छात्राओं ने भाषण और डांस एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के माथे पर तिलक लगा कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सीनियर छात्रों ने जूनियरों को अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ब्रजेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष संजीव कुमार, इं. दुष्यंत चतुर्वेदी, दुर्वेश कुमार,अवधेश कुमार, चंद्रकांत शर्मा और सोपाल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।