लखनऊ, (ब्यूरो रिपोर्ट)। मैं भी इंसान हूं, मेरे भी बाल बच्चे हैं…साहब, 440से लेकर 11000 केवी की लाइनों पर बिना उचित संसाधन दिए कार्य कराया जा रहा है। मेरी सुरक्षा कीजिए, मेरी फिक्र कीजिए। विद्युत निविदा और संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को शक्तिभवन से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक अपनी कैंडल मार्च निकाल कर उत्तर प्रदेश सरकार और विजली विभाग के आला अधिकारियों को अपने घरों में आये दिन फैल जाने वाले अंधेरे से अवगत कराया।
उप्र.पावर कार्पोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ ने आज कैंडल मार्च का अह्वान किया था जिसके तहत सभी विद्युत संविदा कर्मी शक्ति भवन पर एकत्रित हुए और हांथ में तख्तियां व कैंडल लेकर गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाला।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ यूपी सरकार को सुप्रीम फटकार…., जाइए और आरोपी को गिरफ्तार कीजिए
संघ ने आरोप लगाया कि पावर कार्पोरेशन द्वारा लेबर का अनुबंध कर मीटर रीडिंग, कंप्यूटर ऑपरेटिंग व ट्रांस्फार्मर रिपेयरिंग जैसे तकनीकी काम ले रहा है। यह अनुबंध का खुला उलंघन है।
संघ के महामंत्री देवेन्द्र पाण्डेय ने आरोप लगाया कि उप्र. पावर कार्पोरेशन दो तरह के अनुबंध कर रहा है। कार्पोरेशन द्वारा सैनिक कल्याण निगम से तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों का अनुबंध 24000 प्रतिमाह में करता है वहीं संविदाकारों के माध्यम से वह महज 11000 रू. प्रतिमाह में अनुबंध करता है। यह दोहरा रवैया गलत और दुर्भाग्य पूर्ण है।
उन्होने आरोप लगाया कि विभाग की मिलीभगत से संविदाकार कंपिनयां ईएसआई में करोड़ों रूपये का घोटाला कर रहीं हैं।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ विशेष सचिव व निदेशक से मिलकर पशुचिकित्सा फार्मासिस्ट संघ ने वादा याद दिलाया..
प्रदर्शनकारी संविदा कर्मियों ने पावर कार्पोरेशन के सामने रखी यह मांगे
- – आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मियों की न्यूनतम मजदूरी रू.18000 प्रतिमाह करने के साथ यूपी सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हित लाभ उन्हे भी दिए जायें।
- – आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग की नीतियों के अनुरूप मास्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य का समान वेतन दिया जाये।
- – कर्मचारियों के ई.पी.एफ. व ईएसआई में हुए घोटाले की जांच करायी जाये।
- – हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कार्य के दौरान घायल कर्मचारियों का पूर्ण उपचार कराया जाये तथा परिवार के भरण पोषण हेतु उपचार अवधि का वेतन दिया जाये।
- – संवदिा कर्मियों के परिजनों को दुर्घटना हित लाभ के रूप में रू 10 लाख का अनुग्रह धनराशि दिया जाये तथा परिवार के एक सदस्य को विभाग की सेवा में लिया जाये।
- – आउटसोर्स कर्मचारी को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता दिया जाये।
- – संविदा कर्मी को हटाने तथा स्थानांतरण के नाम पर की जा रही धन उगाही की जांच करायी जाये।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ नवम्बर में लखनऊ का ‘नवाब वाजिद अली प्राणि उद्यान’ 100 वर्ष का हो जायेगा
प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर हुआ कैंडल लेकर प्रदर्शन
उप्र. पावर करर्पोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि एक ही वक्त में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर भी विद्युत संविदा कर्मियों का प्रदर्शन हुआ है।
सभी जिलों के विद्युत संविदा कर्मियों ने अपने-अपने यहां के जनपद मुख्यालयों व विद्युत स्टेशनों पर मोमबत्ती जलाकर सरकार व पावर कार्पोरेशन को रौशनी दिखाने का प्रयास किया है।