लखनऊ, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पशु चिकित्सकों को मेडिकल पैरिटी देने की मांग पर निदेशालय स्तर पर कार्य होना शुरू हो गया है। निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ. संतोष मलिक ने इससे संबंधित आख्या तैयार करने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त निदेशक एपिडेमियोलॉजी डॉ. शरद कुमार, को गठित कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य चार सदस्यों में डॉ. विद्या भूषण सिंह संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं प्रसार, डॉ. जयकेश कुमार पाण्डेय संयुक्त निदेशक मानकीकरण, डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा संयुक्त निदेशक पोल्ट्री पैथालॉजी और डॉ. प्रमोद कुमार पवार संयुक्त निदेशक न्यूट्रिशन के नाम शामिल हैं।
निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ. संतोष मलिक ने उक्त कमेटी को मेडिकल पैरिटी सम्बन्धित वांछित सूचनाएं व आख्या तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुधन मंत्री की समीक्षा बैठक में पशु चिकित्सकों ने रखी NPA दिये जाने की मांग
उ प्र पशुचिकित्सा संघ ने जताया हर्ष
कम्पलीट मेडिकल पैरिटी की मांग को लेकर डिजिटल बायकाट कर रहे आंदोलित उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ ने निदेशक द्वारा 5 सदस्यीय समिति के गठन पर हर्ष व्यक्त किया है, संघ ने आशा व्यक्त की है कि समिति 10 दिनों में अपनी अनुशंसा शासन को उपलब्ध करा देगी।
♣ यह भी पढ़ें→ ऋषिकेश: सरकारी मिट्टी बेंच रहे ठेकेदार, विभागीय जेई बेबस
संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने शासन से संवर्ग की डीपीसी भी समयबद्ध तरीके से कराने की मांग की है, उनका कहना है कि विभाग में सैकड़ों रिक्त पदों पर पूर्णकालिक अधिकारियों की तैनाती और कामचलाऊ तरीके पर रोक लग सके अन्यथा बिना प्रमोशन के ही सब पशुचिकित्सक रिटायर हो जाएंगे, जिससे विभागीय दायित्वों और योजनाओं का संचालन भी दुष्प्रभावित होगा।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/