औरैया, (विकास अवस्थी )। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में दिबियापुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दिवियापुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तो को लूट की योजना बनाते हुये गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से नाजायज असलहे व धारदार अवैध हथियार बरामद हुए। बुधवार उ०नि० विश्वम्भर नाथ पाण्डेय व उ०नि० दिनेश चन्द्र मय हमराही गण थाना दिबियापुर पुलिस पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान कम्प्रेसर बम्बा पी.बी.आर.पी स्कूल के पास से लूट की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से नाजायज असलहे, कारतूस व धारदार हथियार बरामद हुए 03 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग लूट के इरादे से यहां पर खड़े थे।
♣ यह भी पढ़ें→ आप भी जानें, श्राद्ध में कौओं को खाना खिलाने का वैज्ञानिक लॉजिक
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- सुनील कुमार पुत्र ओम प्रकाश दोहरे, निवासी साबदा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
- अखिलेश पुत्र रमेश चन्द्र यादव, निवासी हरराजपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया।
- रामकेश पुत्र चेतराम दोहरे, निवासी पीपरपुर थाना फूँफद जनपद औरैया।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया बाकी की तलाश जारी है। भागे हुए अभियुक्तों में सचिन पुत्र रामवीर सिंह निवासी बनारसी दास मोहल्ला थाना कोतवाली औरया, राहुल चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी निवासी ककोर थाना दिबियापुर, राजकुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी दुल्हेराय का पुर्वा थाना फफूंद जनपद औरैया के नाम हैं।
♣ यह भी पढ़ें→ औरैयाः गौमाता को कुत्ते नोच-नोच कर खाते रहे, वीडियो हुआ वायरल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 विश्वम्भर नाथ पाण्डेय थाना
- उ0नि0 दिनेश चन्द्र
- का0 1078 जितेन्द्र
- का0 1333 लोकेश
- चालक का0 1223 संजीत सोनकर
देखेंः Patrakar Satta पर ताजा अपडेट– https://patrakarsatta.com/