ऋषिकेश (उत्तराखण्ड ब्यूरो)। उत्तराखण्ड कांग्रेस ने गांव-गांव जाकर जन की बात जानने का अभियान शुरू किया है। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उक्त अभियान के शुरूआत किये जाने की जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने दी।
श्री खरोला ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी देवेंद्र यादव के दिशा निर्देश पर पूरे उत्तराखंड राज्य में 1, 2 व 3 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वर्गीय लाल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उत्तराखंड की प्रत्येक न्याय पंचायत में कांग्रेस जन रात्रि विश्राम कर अति पिछड़े व दलित भाइयों के साथ अपनी दिनचर्या व्यतीत करेंगे।
♣ यह भी पढ़ें→ ऋषिकेशः शहीदों की याद में ब्लू राइडर क्लब ने निकाली साइकिल रैली
उन्होने कहा कि कांग्रेसी रात्रि निवास व भोज का कार्यक्रम भी वहीं पर करेंगे। इसी के तहत आज कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी ग्राम सभा में दलित ,बोक्सा जनजाति के परिवारों के बीच जाकर रायसिंह गॉड के घर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
♣ यह भी पढ़ें→ प्रदेश में जंगलराज, मनीष प्रजापति के परिजनों को एक करोड़ दे सरकार: भागीदारी पार्टी
महात्मागांधी के अनुसार देश की आत्मा गांव में बसती है
खरोला ने कहा की महात्मा गांधी जी कहते थे की हिंदुस्तान की आत्मा गांव में बसती है, जहाँ 70ः भारत का भू भाग ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है आज देश की सरकार शहरी क्षेत्रों में आधुनिकीकरण कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में वह सुख सुविधाएं आज तक भी नहीं है जो उनका मूलभूत अधिकार है ।
दुनिया बापू के दिखाये रास्ते पर चले
खरोला ने कहा की आज हमें निश्चित ही बापू के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि सत्य और अहिंसा से ही मन और मस्तिष्क जीता जा सकता है कभी भी जोर जबरदस्ती असत्य और युद्ध से इंसान नहीं जीते जा सकते यदि आज हमें इंसानियत को जिंदा रखना है तो निश्चित ही हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का कार्य करना होगा ।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन निदेशालय में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ के एस राणा पूर्व मंडी समिति सभापति जय सिंह रावत दीप शर्मा लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र रावत, ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी सतीश रावत , विनोद चौहान भगवती सेमवाल ,विजय पाल रावत , बर्फ सिंह पोखरियाल , गोकुल रमोला , मनोज गुसाईं , देवेंद्र बेलवाल , राजेंद्र गैरोला ,श्रीमती शोभा भट्ट , राजेश्वरी चौहान , ममता नेगी सत्येंद्र रावत , अर्जुन रामगढ़ , आर्यन गिरी सुंदरमणी शास्त्री , कांता प्रसाद कंडवाल, चंदन सिंह नेगी, आदि लोग मौजूद रहे।