Published by Rajni Rai
लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाये को लेकर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की आलोचना की और कहा कि किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा जुमला साबित हुआ है ।
प्रियंका वाड्रा ने आज ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गन्ना किसानों को 14 दिन में बकाये के भुगतान का वायदा किया था लेकिन चीनी मिलों पर अभी भी हजारों करोड़ रूपया बकाया है । सरकार का यह वादा भी जुमला साबित हुआ है ।
उन्होंने ट्वीट में लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का जिक्र किया और कहा कि उनका चीनी मिल पर 6 लाख रूपया बकाया है जो अबतक नहीं मिला । उन्हें बीमारी के इलाज के लिये तीन लाख का कर्ज लेना पड़ा । ऐसी ही हालत राज्य के अन्य किसानों की भी है ।