लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भारतीय जनता पार्टी चुनाव के दौरान किए गए वादों को 100 दिनों में पूरा करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। दरअसल, पार्टी ने जन कल्याणकारी संकल्प पत्र जारी किया है। जिसमें मजदूरों के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे और अब इन वादों को पूरा करने के लिए योगी सरकार आने वाले मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए सरकारी अनुदान यानी शगुन बढ़ा दी है। राज्य श्रम विभाग ने अब इसे एक लाख रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया है और राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के 1.43 करोड़ मजदूर परिवारों को फायदा होगा।
इसे भी देखें-
1.43 करोड़ श्रमिक परिवारों को मिलेगा लाभ
दरअसल, राज्य सरकार श्रम विभाग के तहत भवन एवं निर्माण श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत 1.43 करोड़ श्रमिकों के परिवारों को बेटी की शादी में आर्थिक मदद देती है। अभी तक सिंगल मैरिज में यह मदद 55 हजार रुपये थी और अब इसे बढ़ाकर 1 लाख करने का प्रस्ताव किया गया है और माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। वहीं, श्रम विभाग ने इसे 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है।
Watch This video :
योजना का स्वरूप
राज्य श्रम विभाग के तहत संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत सरकार बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद देती है और इसे शगुन कहते हैं। एकल विवाह के लिए भी सरकार 55 हजार रुपये शगुन के रूप में देती थी, जबकि सामूहिक विवाह के लिए सरकार 65 हजार रुपये देती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाया जा रहा है और सरकार अब सिंगल मैरिज के लिए एक लाख रुपये का शगुन देने की योजना बना रही है।
श्रमिक परिवारों को शगुन के नाम पर मिलेंगे एक लाख रुपए
श्रम विभाग के प्रस्ताव के तहत अब सामूहिक विवाह में सरकार की ओर से 1.17 लाख शगुन मिलेंगे, जबकि अब तक यह 65 हजार रुपये है। दरअसल सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन की पोशाक के नाम पर 10 हजार रुपये और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 7 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं। प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को 100 दिन, छह महीने, एक साल, दो साल और पांच साल का लक्ष्य दिया है. राज्य सरकार का पूरा ध्यान अगले दो साल में पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने पर है. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं।
यह भी पढें-नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दादा पी के राय, मुम्बई के चिकित्सालय में ली अंतिम सांस
नहीं लेना पड़ेगा श्रमिकों को कर्ज
इस योजना के तहत गरीब लड़कियों की शादी के लिए 55,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। सरकार की ओर से दी जा रही आर्थिक मदद से मजदूरों के परिवारों को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। योगी सरकार ने 2017-18 में 240 लाभार्थियों को 36 लाख रुपये, 2018-19 में 164 लाभार्थियों को 24.6 लाख रुपये, 2019-20 में 154 लाभार्थियों को 23.1 लाख रुपये, 2020-21 में 74 लाभार्थियों को 11.1 लाख रुपये और 50 2021-22 में 137 लाभार्थियों को लाख रुपए का अनुदान दिया गया।
यह भी पढें-मेला ब्रह्मदेव : मन्नत पूरी होने की कामना लेकर सैकंडों मील की दूरी से आते हैं श्रद्धालु
ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना
योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के तहत 769 मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए मदद दी है। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने गरीब परिवारों को लड़कियों की शादी के लिए 1.44 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था। 2017 में सत्ता में आने के बाद से, योगी सरकार ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना का लाभ सोच-समझकर बढ़ाया गया है।
फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes