Published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली, एजेंसी। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमन ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एमवाई इकबाल के निधन पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायमूर्ति इकबाल मानवीय मूल्यों के सदैव समर्थक रहे।
सीजेआई ने न्यायमूर्ति इकबाल के साथ अपने जुड़ाव को याद करके उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ पेशेवर करार दिया, जो मानवीय मूल्यों के हमेशा समर्थक रहे। मुख्य न्यायाधीश आज सुबह जब अदालत कक्ष संख्या एक पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले न्यायमूर्ति इकबाल के निधन का उल्लेख किया और शीर्ष अदालत की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने पूर्व न्यायाधीश के परिजनों के प्रति भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। न्यायमूर्ति इकबाल का निधन कल गुरुग्राम के निजी अस्पताल में हो गया था।
यह भी पढ़ें –पशु चिकित्सकों के निलंबन की संस्तुति पर उप्र पशु चिकित्सा संघ खफा