Published by Neha Bajpai
मुंबई, (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मुश्किल वर्कआउट में कैटरीना कैफ का ‘शीला की जवानी ‘ गा रही है।
जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की फिट अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है। वह फिट रहने के लिए जिम में जमकर वर्कआउट करती हैं। हाल ही में जाह्नवी कपूर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो बेहद मुश्किल वर्कआउट कर रही हैं और इस दौरान वह कटरीना कैफ का गाना ‘शीला की जवानी’ गा रही हैं।
जाह्नवी कपूर के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। जिसमें जाह्नवी व्हाइट रंग के जिम वियर में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में वो एक बेहद मुश्किल वर्कआउट कर रही हैं। वहीं, खुद को मोटीवेट करने के लिए वर्कआउट करते-करते जाह्नवी अचानक ‘शीला की जवानी’ गाना गाने लगती हैं। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर का फनी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें –शाहिद कपूर के साथ काम करती नजर आयेगी राशि खन्ना