Published by Neha Bajpai
मुंबई, (एजेंसी)। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय फिल्मकार केन घोष के आगामी प्रोजेक्ट ‘स्टेट ऑफ़ सीज : टेम्पल अटैक’ में एक भारतीय कमांडो के रूप में स्पेशल अपीयरेंस करते हुए नज़र आयेंगे।
‘स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक’ जी5 र स्ट्रीम की जाएगी। केन घोष निर्देशित यह फिल्म 24 सितंबर 2002 में गुजरात के गांधीनगर में बने अक्षरधाम मंदिर में आतंकवादी हमला पर आधारित है जिसमें 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 80 से अधिक घायल हो गए थे। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और अक्षय खन्ना दो ऐसे भाई हैं जो फिल्म में दोस्त की तरह नजर आएंगे।
अक्षय ओबेरॉय ने कहा, “ इस फिल्म में मैं अक्षय के छोटे भाई और घनिष्ट मित्र ( सेना में) का किरदार निभा रहा हूं। केन घोष और जी ने मुझे इसके लिए प्रस्ताव दिया था और मैंने हामी भर दी। मैंने मनाली में तीन से चार दिन शूटिंग की थी इस दौरान हमने बहुत एन्जॉय भी किया। कमांडो की वर्दी पहनने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन था और इस अनुभव के साथ मेरे दिल में कमांडो के लिए सम्मान और भी बढ़ गया है।”
यह भी पढ़ें –मुश्किल वर्कआउट में ‘शीला की जवानी ‘ गा रही है जाह्नवी कपूर