औरैया, (रिपोर्ट-विकास अवस्थी)। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने जिले में चोरियां और अपराध रोकने के लिए भले ही अभियान छेड़ रखा है, लेकिन चोरों के हौंसलों में कोई अंतर नही आया। उनके कार्यालय से चंद कदम दूर ही चोरों ने बीती रात एक प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल को अपना निशाना बना डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नगला जय सिंह के प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल में अज्ञात चोरों ने फर्नीचर एवं पंखों पर हांथ साफ कर दिया। इस आशय की जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या अलका यादव व रजनी पाण्डेय ने दी।
यह भी पढ़ें- हर ‘नई दुलहन’ का सपना सजेंगे तो ‘शिवानी ब्यूटी पॉर्लर’ में….जानें एक ग्रहणी का कामयाब उद्यमी बनने तक का सफर
उन्होने बताया कि चोरों ने स्कूल का जंगला काटकर प्राथमिक विद्यालय से पांच पंखे, रेडियो, ताौलिया, सोलर समर, केबिल, बजन मशीन, स्पीकर, माइक्रोफोन, गैस सिलेंडर, केलकुलेटर, कुर्सी, माइक, दीवार घड़ी, जब कि उच्च प्राथमिक विद्यालय से सीलिंग फैन 3, 12 कुर्सी, दो बाल्टी, फावड़ा 2, खुर्पी 4, बिजली बोर्ड 3, 10 चटाई, ढोलक, दो तसला, बॉक्स में रखा खेल का सामान, विज्ञान किट, स्पीकर, रेडियो, तार का बंडल आदि सामान चुरा ले गये।
यह भी पढ़ें- औरैया: प्रदीप यादव का विरोध करना पूर्व प्राचार्य अजब सिंह को पड़ा भारी, पड़गए लेने के देने
दोनो विद्यालय की प्रधानाचार्या ने चोरी की सूचना दिबियापुर थाने में देकर घटना की एफआईआर दर्ज कराने की अर्जी दी है। एनटीपीसी चौकी प्रभारी नीरज शर्मा ने मौके पर मुआयना किया। पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।