नई दिल्ली। कांग्रेस की मीडिया विभाग की बैठक में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। अपना अधूरा नाम पुकारे जाने से नाराज पैनलिस्ट अब्बास हैदर पूर्व मंत्री और मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी से भिड़ गए। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि मामला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तक पहुंच गया। रविवार को अब्बास को मीडिया पैनल से निलंबित कर दिया गया।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को कांग्रेस मीडिया विभाग की बैठक बुलाई गई थी। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रवक्ताओं के दिन तय करने के लिए कुछ नाम पुकारे। इनमें अब्बास हैदर का नाम नहीं था, तो उन्होंने आपत्ति की।
इस पर नसीमुद्दीन ने पूछा कि आप अपना पूरा नाम क्या लिखते हैं? यह बात अब्बास हैदर को नागवार गुजरी और उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दे दिया। नसीमुद्दीन ने टोकते हुए कहा, मैं आपको तब से जानता हूं जब से आप ने मेरे साथ होशियारी दिखाने की कोशिश की थी। इसके बाद वह बैठक से उठ कर चले गए। बैठक मे मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उन्हें किसी तरह मना कर वापस लाए। बाद में नसीमुद्दीन ने बैठक में होशियारी का रहस्य खोलते हुए कहा कि एक बार अब्बास एक अन्य व्यक्ति को उनके पास लेकर आए और भाजपा ज्वाइन करने के लिए कहा। हालांकि, अब्बास हैदर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।