औरैया, (एस.वी.सिंह उजागर )। जनपद के जमौली गांव में पौरांणिक ब्रह्मदेव का मेला चैत्र पूर्णिमा की भोर होते ही गगनचुम्बी जयकारे के साथ शुरू हो गया। सुबह होते ही मेला परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
हवन पूजन से हुआ मेले का शुभारंभ
चैत्र पूर्णिमा को भोर की किरण फूटते ही मेला प्रबंधन कमेटी द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया। गांव के ही पुरोहित रजनीकांत दुबे एवं उनके सहयोगियों ने विधिविधान से बाबा ब्रह्मदेव का हवन संपन्न कराया। हवन की आहूतियां पूर्ण होते ही मंदिर परिसर के दरवाजे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गये।
इसे भी देखें-
सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
भारी भीड़ को देखते हुए मेला परिसर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। थाना दिबियापुर द्वारा सुरक्षा की पुख्ता इंताजाम किए गये।
चाक चौबंद सुरक्षा के लिए स्थानीय कमेटी ने अपने तीन दर्जन से ज्यादा वालंटियार नियुक्त किये हैं। यह वालंटियर मंदिर की सुरक्षा, दर्शनार्थियों के लिए दर्शन में सुगमता प्रदान करने तथा महिलाओं आदि के साथ छींटाकशी की हाने वाली घटनाओं को रोकने के लिए तैनात किये गये हैं।
स्नान एवं पेय जल की विशेष व्यवस्था
चैत्र माह की गर्मी को देखते हुए मेला में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए प्रबंधन कमेटी द्वारा पेयजल की समुचित व्यस्था की गयी। जगह-जगह प्यायु, हैण्डपंम, और ठण्डे पानी की मशीने लगाई गयीं हैं। कई जगहों पर घड़ों में शीतल जल एवं मिष्ठान रखवाया गया है।
यह भी पढें- विधान परिषद में भी भाजपा का डंका, सीतापुर में पवन कुमार सिंह ने रचा इतिहास
लाइट एवं साउंड व्यवस्था का उचित प्रबंध
संघ्या के समय मेला सुचार ढंग से चलता रहे इसके लिए प्रत्येक गली और दुकान में समुचित प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। घ्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडिस्पीकर) की सहायता से बजाये जा रहे धार्मिक गाीतों की ध्वनियों से पूरा परिक्षेत्र भक्ति और श्रृद्धा-भाव भार उठा।
Watch this video :
खोया-पाया के लिए स्थापित किया गया काउंटर
मेला प्रबंधन कमेटी द्वारा खोया-पया का काउंटर बनया गया। जहां से मेले में खोने और पाने संबन्धी सूचनाओं का प्रसारण किया जाता रहा।