लखनऊ | राजधानी के अनुभवी सीनियर शतरंज खिलाड़ी आनन्द सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ द्वारा सीनियर राष्ट्रीय आर्बिटर (रेफरी) की उपाधी अर्जित की और लखनऊ जनपद तथा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया|
रतनशिखा टाइम्स के विभिन्न प्लेटफार्म पर जैसे – प्रिंट मीडिया/डिजिटल मीडिया/ई-पेपर और यू-ट्यूब चैनल पर अपने ब्रांड, संस्था, संगठन के प्रमोशन हेतु संपर्क करें – ratnashikhatimes@gmail.com
आनन्द सिंह उत्तर प्रदेश के सीनियर शतरंज खिलाड़ी रह चुके है तथा इन्होने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आर्बिटरशिप की है|
See this video :
इसे भी देखें –डॉ. सोलंकी बता रहे हैं, पोल्ट्री बर्ड्स में गर्दन ऐंठने, मरोड़ने, तारेे देखने और खाना छोड़ने की समस्या का इलाज
वर्तमान में शतरंज के प्रचार एवं प्रसार के लिए कार्य कर रहे है तथा देश की सर्वोच्च शतरंज प्रतियोगिता (सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2022) में सहायक आर्बिटर है यह प्रतियोगिता 25 फ़रवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जा रही है। उनकी इस उपलब्धि पर भारतीय शतरंज संघ के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट कमेटी के चेयरमैन ए. के. रायजादा, राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष दीपक सैगल एवं सहायक मंत्री अजय मिश्रा आदि पदाधिकारियों द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की |
♠ फॉलो ऑन ट्विटर –https://twitter.com/RatnaTimes