औरैया/कंचौसी, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। क्षेत्र के घसा पुरवा गांव निवासी एक युवक की शौच जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची कंचौसी चौकी और दिबियापुर थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को चिचौली पोस्ट मार्ङम को भेजा। हादसे की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
♣ यह भी पढ़ें→अगले साल मार्च तक गेंहू, चावल, दाल, तेल मुफ्त देगी योगी सरकार
रविवार की शाम घसा पुरवा गांव का शिव सिंह (29) पुत्र रमाकात यादव शौच के लिए रेलवे ट्रेक पार कर नहर की तरफ गया था।वहा से वापस आते समय अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसका शव क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कंचौसी चौकी इंचार्ज चंद्रिका प्रसाद यादव ने शव का पंचायत नामा करवाया। शव को पीएम हाऊस चिचौली भेजा गया।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/