लखनऊ, आरटी न्यूज। टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में “आपकी सेहत हमारी प्राथमिकता“ नाम से एक स्वास्थ्य अभियान चलाया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष शहजादे कलीम ने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम कठवारा के पंचायत भवन में ग्रामीणों को स्वास्थ्य और सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन एसआर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने किया।
शिविर में विशेष रुप से कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों में ठीक होने के पश्चात होने वाली कोविड समस्याओं के निवारण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ रिचा शर्मा द्वारा ग्रामीण महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी व दवाइयां दी गई जबकि डॉ जिलानी, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अशरफ आलम द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य और सेहत के प्रति जागरूक कर सही खानपान व सर्वाइकल, अर्थराइटिस, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि के बारे में सलाह एवं दवाइयां दी गई।
पवन सिंह चौहान ने चिकित्सकों व वॉलंटियर्स को किया सम्मानित
कार्यक्रम में अध्यक्ष शहजादे कलीम व मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान ने सभी डॉक्टर्स व वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के उपाध्यक्ष रत्नाकर मौर्य ने किया जबकि सचिव अर्चना त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें- औरैया: किसान के खेत में मिला खजाना, मौके पर पुलिस तैनात
कार्यक्रम में विशेष रूप से निकहत खान, शीरी जेहरा खान, प्राची चंद्रा, नीलम शुक्ला, अफरोज खान, शालू रस्तोगी, आरती पांडे, श्वेता अग्रवाल, अनुभव शुक्ला, स्तुति तिवारी, दिव्य परचेतस, सबीहा खान, चैतन्य त्रिपाठी व विवेक श्रीवास्तव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।