हिसार। ‘महापंचायत’ के अल्टीमेटम के बाद विधायक जोगीराम सिहाग ने किसानों से माफ़ी मांगते हुए विवाद को यही खत्म करने की अपील की है की है। हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग (जननायक जनता पार्टी) ने 14 अगस्त को गांव सरसौद में अपने समर्थकों और किसानों के बीच हुए विवाद पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
जजपा विधायक कल बाडोपट्टी टोल पर पहुंचे और माफी मांगने के साथ उन्होंने कहा कि जब तक किसान आंदोलन चलेगा वह किसी भी सार्वजनिक या राजनीतिक कार्यक्रम में न तो शामिल होंगे और न ही हलके में इस तरह की कोई गतिविधि करेंगे। विधायक की माफी को किसानों ने स्वीकार कर लिया है।
इस मामले में हिसार जिले बाडोपट्टी टोल से साथ लगते 58 गांवों की ‘महापंचायत हुई थी, जिसमें विधायक को माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया गया था।
यह भी पढ़ें – ‘बेलबॉटम‘ के विरोध में उतरे किसान, अभिनेता अक्षय कुमार पर लगाया मोदी की चापलूसी का आरोप
विधायक ने कहा कि किसान आंदोलन के तहत मैंने जितनी गलतियां की हैं, मैं उसकी माफी मांगता हूं और आगे जब तक किसान आंदोलन चलेगा, मैं कोई भी सार्वजनिक एवं राजनीतिक गतिविधयां नहीं करूंगा।
गौरतलब है कि श्री सिहाग 14 अगस्त को बरवाला हलके के गांव सरसौद में गए थे। वहां पर किसानों ने उनका विरोध किया था। इस दौरान किसानों और विधायक समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। हालांकि कृषि कानूनों के मामले में श्री सिहाग का रुख पार्टी लाइन से अलग है और वह कानूनों का विरोध करते रहे हैं।
दूसरी तरफ कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी व जननायक जनता पार्टी के नेताओं के कार्यक्रमों का बहिष्कार करते रहे हैं।