भागलपुर, (राज्य संवाददाता)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने फोन टैपिंग मामले में जांच की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच से देशवासियों को सच्चाई का पता लग सकेगी।
कुशवाहा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फोन टैपिंग मामले पर आम जनता भी असमंजस में है। इसलिए सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए। ताकि देशवासियों को मामले की सच्चाई का पता लग सके। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कहा कि जद यू जातिगत जनगणना को लेकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अन्य पार्टियों से भी बात कर सकती है। सिर्फ इस मुद्दे को लेकर ही अन्य लोगों से बात होगी। तभी इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें – अन्नदाता के विरोधियों से विधानसभा चुनाव में हिसाब होगा चुकता
बिहार में जद यू मजबूत, जनता को मिल रहा योजनाओं का लाभ
- जदयू नेता ने कहा कि उनकी ‘बिहार यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन को मजबूत करना है।
- राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना को घर-घर तक पहुंच रहा है।
- उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू मजबूत स्थिति में है।
- जिससे उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है।
- ऐसी स्थिति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रही हैं।
- हालांकि, पार्टी नंबर एक पार्टी नहीं हो पाई है।
- जल्द ही हम सभी संगठित होकर इसे नंबर वन पार्टी बनायेंगे।
यह भी पढ़ें –pmfby प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की उठ रही मांग, जानें क्या थी अंतिम तारीख ?
त्रुटियों में किया जायेगा सुधार
श्री कुशवाहा ने कहा कि यात्रा के दौरान कई लोगों से मिला और कई बातों को जान पाया। कुछ त्रुटियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा। इस मौके पर जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता एवं जिला जदयू अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव भी मौजूद थे।