Published by RT News
विशाखापट्टनम , एजेंसी। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के कोय्यूरु गांव में आज सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें छह नक्सली मारे गए हैं। इनमें इनका एक वरिष्ठ नेता और एक महिला सदस्य भी शामिल हैं।फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं। ये नक्सली प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सदस्य थे। आंध्र प्रदेश पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें –लोगो की कीमत पर अपनी छवि चमका रही मोदी सरकार : राहुल
डीजीपी कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मम्पा थाना क्षेत्र के तीगलामेट्टा वन क्षेत्र में सुबह के समय भाकपा (माओवादी) और राज्य के नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स के बीच मुठभेड़ हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार छह शव बरामद किए गए हैं। मौके से एक एके-47, एक एसएलआर, एक कार्बाइन, तीन .303 राइफल और एक तमंचा (देशी पिस्तौल) बरामद किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है और इसे लेकर विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
नक्सलियों को करीब 10 लाख रुपये नकद देने जाते हुए तीन गिरफ्तार
बता दें कि इस तेलंगाना पुलिस ने पूर्वी गोदावरी जिले में 14 जून को नक्सलियों को करीब 10 लाख रुपये नकद देने जाते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा था। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए चिंतूर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), कादर बाशा ने बताया कि नक्सलियों ने ‘बीड़ी ठेकेदारों’ से उक्त पैसे वसूल करने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें –सपा का चरित्र व चेहरा हमेशा से दलित विरोधी: मायावती