Published by RT News
लखनऊ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद ने सभी मुसलमानों से ईद की नमाज घर में अदा करने की अपील की। उन्होने कहा कि कोरोना बीमारी की भयावयता को देखते हुए फोन पर ही ईद की बधाई दे यह कौम और इन्सानियत दोनो के लिए बेहतर होगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने ईद-उल-फितर इस्लामिक कलेण्डर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को मनाई जाती है। देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है ऐसे में इसके फैलाव को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। उन्होने मुस्लिम कौम से अपील करते हुए कहा कि, ईद के मौके पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। घरों में रहकर नमाज पढ़ें और फोन से एक दूसरे को बधाई दें।
यह भी पढ़ें –कोविड की दवा कैंसर को भी करेगी खत्म
अल्हा से ईदी में कोरोना से निजात की दुआ मांगो- इमरान
लखनऊ। अल इमाम वेलफेयर (इण्डिया) के सदर इमरान हसन सिद्दीकी ने जारी बयान में कहा कि, ईद के मौके पर मुसलमान अपने गुनाहों की माफी मांगे और अल्हा को राजी करे। यदि वह अपने गुनाहों से तौबा करेगा तो अल्हा ईदी के रूप में पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलायेगा। श्री सिद्दीकी ने देशवासियों के लिए अमन चैन करते हुए दुआ करते हुए कहा कि, अल्हा अपने नेक बंदो की सभी राहें आसान करेगा। उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे विश्वास है हुकूमत कारोना पर काबू पाने का शीघ्र रास्ता खोज लेगी।
यह भी पढ़ें –आजम खां और अब्दुल्ला की हालत स्थिर
कठिन दौर में सभी के प्रसन्नता की दुआ करे- इफ्तिेखार हुसेन
लखनऊ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इफ्तिेखार हुसेन ने ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना हमें निगलने के लिए फन फैलाये बैठा है इस लिए मुनासिब होगा कि ईद की खुशियांे के साथ साथ कोविड नियमों का पालन उतनी ही सख्ती से करें जितनी सख्ती से रोजदारों ने रोजा रखा है। उन्होने कहा कि हमारी हुकूमत कारोना से लड़ने के लिए भरपूर और सार्थक प्रयास कर रही है। जल्द ही हमारा मुल्क कोरोना पर विजय पा लेगा। श्री हुसेन ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इसे फैलने से रोंके। हम ऐहितयातन घरों में नमाज पढ़ें और कोरोना से निजात के लिए अल्हा से दुआ मांगे। उन्होने कहा कि इस कठिन दौर में सभी की प्रसन्नता के लिए दुआ करें।
यह भी पढ़ें –जहरीली शराब से 16 मरे, तीन गंभीर, ठेकेदार गिरफ्तार