Published by RT News
प्रदेश सरकार द्वारा लाॅकडाउन में शराब की दुकाने खोलने के फैसले पर मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी एवं उ.प्र. महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष उरूसा राना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईद के मौके पर मीट पर पावंदी और शराब की बिक्री खोलने के पीछे योगी सरकार की मंशा को आसानी से समझाा जा सकता है।
उरूसा राना ने कहा कि योगी सरकार हर मौके पर भेदभाव करती आयी है। कोरोना को लेकर बदइंतजामी के आरोपों से घिरी योगी सरकार समाज को कई हिस्सों में बांटना चाहती है।
उन्होने कहा कि यदि शराब को आवश्यक सेवा में रखा जा सकता है तो फिर मांस की बिक्री क्यों नही खोजी जा सकती, जबकि मांस-मछली का सेवन कोरोना से लड़ने में काफी सहायक होता है यह बात डाक्टर कई बार कह चुके है।
यह भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खुलीं शराब की दुकानें, भीड़ ने तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल