Published by Neha Bajpai
– चुनाव ड्यूटी के दौरान हुए थे संक्रमित
– 18 डाक्टरों की स्थिति गंभीर
एस.वी. सिंह उजागर
लखनऊ। पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने से जहां 706 शिक्षकों की कोरोना संक्रमित होने से मौत की पुष्टि हुई है वहीं 20 पशुचिकित्सकों को भी अपनी जान से हांथ धोना पड़ा है। जब कि 200 ज्यादा वेटनरी डॉक्टर अभी भी कोरोना संक्रमण के बीच जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डाॅ. विकास मिश्रा महाराजगंज, डा.सीबी सिंह मिर्जापुर, डा. अनिल शर्मा संयुक्त निदेशक निदेशालय, डा. सुधीर सिंह संयुक्त निदेशक डीएफएस मजरा लखीमपुर खीरी, डा. वीर सिंह डीएफएस हापुर, डा. दिनेश कुमार आदित्य संयुक्त निदेशक लखीमपुर खीरी, डा. अरविंद मालवीय डिप्टी सीवोओ मिर्जापुर, डा. संजय पाण्डेय संयुक्त निदेशक पौथो सहारनपुर, डॉ. अनूप गौतम वीओ रायबरेली, डा. मनोज कुमार चौधरी वीओ गोण्डा, डा. सरवन कुमार वीओ सुल्तानपुर, डा. परितोष राजपूत कानपुर, डा. श्याम नारायण राम कौशाम्बी, डाॅ. नरेन्द्र वर्मा वीओ सीतापुर, डाॅ. सूरज नारायण डिप्टी सीवीओ प्रतापगढ़, डा. प्रवीन कुमार वीओ आजमगढ़, डाॅ. अवधेश कुमार बदायूं, डा. बद्री विशाल वीओ बलरामपुर, डाॅ. विमल कुमार वीओ अयोध्या, डा. रविन्द्रकुमार वीओ कोतवाली बिजनौर ने अब तक कोरोना से लड़ते हुए जान गंवायी है।
गौरतलब है कि पशुपालन विभाग में पहले से ही चिकित्सकों का टोटा चल रहा था कोरोना काल में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव ने इस समस्या को और गहरा दिया है।
बिना तैयारी के लगा दिए चुनावी ड्यूटी में
विभाग के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि, पशु चिकित्सकों की बिना कोविड बचाव के तरीकों को अपनाए चुनाव मेँ ड्यूटी लगा दी गयी। उनका कहना है कि पहली बात तो चिकित्सकों से चिकित्सा का कार्य लिया जाना चाहिए था फिर भी ड्यूटी पर लगाना यदि आवश्यक ही था तो पहले उनकी प्रॉपर जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। बिना वैक्सिनेशन के उनसे अलग अलग जनपदों में ड्यूटी पर भेज दिया गया जिससे संक्रमण फैल गया और इतनी बड़ी तादात में चिकित्सकों को जान गंवानी पड़ी।
उप्र पशुचिकित्सा संघ ने दी आन्दोलन की धमकी
डा. नरबीर सिंह की कोरोना से मौत, विभागीय चिकित्सकों ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ। राजकीय पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक बादशाहबाग के अधीक्षक डॉ नरबीर सिंह यादव का बुधवार रात्रि को निधन हो गया। डॉ यादव एक वरिष्ठ सर्जन थे। पिछले 10 दिनों से कोरोना से संघर्ष करते हुए डॉ यादव की स्थिति कल रात अचानक बिगड़ गयी। उनके निधन से समस्त पशु चिकित्सक समुदाय शोकाकुल है।
उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ ने डा. नरबीर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग कर विगत 1 माह में कोरोना से मरने वाले पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को हर संभव सहायता देने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें-यूपी में अब सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू
ओपीडी बंद करने का कोई आदेश नहीं है
लखनऊ। पशु चिकित्सकों ने ह्यूमन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की तर्ज पर पशुपालन विभाग में भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान ओपीडी सेवा बंद रखने की बात कही है वहीं विभाग के निदेशक प्रशासन डा. संतोष मलिक का कहना है कि उनके पास सरकार या शासन की तरफ से ओपीडी बंद करने का कोई आदेश नहीं है इस लिए पशुपालन विभाग में ओपीडी सेवा चल रही है।
पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से हुई डाक्टरों की मौत पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उन्हे अपने साथियों के जाने का बहुत दुःख है, लेकिन यह कोरोना काल है जहां सभी की जान का जोखिम है, विभाग की तरफ से इसको संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है।
प्रॉपर तरीके से सैनिटाइजेशन व मास्क वितरित किया जा रहा है। इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि इसके संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसकी ड्यूटी लगानी चाहिए या किसकी नही इसका फैसला शासन से तय होता है।
यह भी पढ़ें-डीआरडीओ द्वारा लखनऊ अवध शिल्पग्राम में स्थापित किया गया कोविड अस्पताल