Published by Neha Bajapai
उज्जैन, (एजेंसी)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यहाँ स्थित महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर और मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव, हरसिद्धि, चिंतामन गणेश, सिद्धि माता मंदिर, गढ़कालिका एवं सिद्धवट सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों कोरोना कर्फ्यू के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंध किया गया है। इसके अलावा पूर्व पारित आदेश अनुसार नगर के सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए पुर्णतः प्रतिबंधित ही रहेंगे।
उन्होंने बताया धार्मिक स्थलों पर केवल पुजारी, पादरी, इमाम, ज्ञानी द्वारा सांकेतिक उपासना, पूजन, अर्चना आदि की जा सकेगी। कोई आमजन उपस्थित नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें –प्रिंस फिलिप का 17 अप्रैल को होगा अंतिम संस्कार