published by Neha Bajpai
जम्मू। जम्मू के उधमपुर जिले में जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते कुद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह शुरू हुआ सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान दोपहर को समाप्त हो गया।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुजीत कुमार ने यहा कहा, ” संदिग्ध लोगों की आवाजाही के बारे में विशिष्ट जानकारी के आधार पर सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार सुबह उधमपुर के कुद और नत्थाटॉप क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। बाद में तलाशी अभियान को समाप्त कर दिया गया। क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को स्थगित नहीं किया गया और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य रहा।