इस्लामाबाद, (एजेंसी)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान में सिंधु राजमार्ग पर सोमवार को एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी।
डेरा गाजी खान के आयुक्त डॉ इरशाद अहमद ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शवों एवं घायलों को डीएचक्यू टीचिंग अस्पताल डीजी खान ले जाया गया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि चार लोगों की हालत गंभीर है, दुर्घटना में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दुर्घटना में 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री फवाद ने लोगों से सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार और गृह मंत्री शेख राशिद ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।