Published By Neha Bajapai
भोपाल, (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि एवं हिन्दु नववर्ष पर शुभकामनाएं दी हैं।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मंगल और शुभ्रत्व की बेला में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2078 के शुभ अवसर पर आपको नव संवत्सर की अशेष शुभकामनाएं। यह नव वर्ष आपके जीवन में अपार खुशियां, उत्साह, उल्लास, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आये, यही कामना है। उन्होंने नवरात्रि पर बधाई देते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि की आपको आत्मीय बधाई।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
मैया अपने समस्त नौ दिव्य स्वरूपों के साथ घर-घर पधारें और सबका मंगल व कल्याण करें। उनकी कृपा से आपका जीवन धन-धान्य, सुख, समृद्धि से सदैव भरा रहे। जय मां अम्बे।
उन्होंने कहा कि आप सबको उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेटीचंड, बैसाखी, विशु, पुथांडु, वैशाखादि, बोहाग बिहू, नवरेह और सजीबू चेइराओबा की आत्मीय बधाई। ये पर्व आपके जीवन को नव उत्साह, उल्लास और आनंद से समृद्ध करें, आप सदैव आनंदित एवं स्वस्थ रहें, यही शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि ये पर्व आप घर में ही अपनों के बीच मनायें। काेविढ़-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह आवश्यक भी है। जीवन में संयम और उत्साह संतुलन जरूरी है। परिस्थितियां सामान्य होने के बाद हम सब पुन: आने वाले त्यौहारों को सोल्लास, सोत्साह और भरपूर आनंद के साथ मनायेंगे।
यह भी पढ़ें –कोरोना के चलते महाकालेश्वर सहित कई मंदिरों में आम दर्शनार्थी नहीं कर सकेंगे पूजन