बुलंदशहर,(आर. टी. न्यूज )। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जिला पुलिस ने जहांगीराबाद इलाके से फरार चल रहे इनामी वांछित गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरेंद्र कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की जहांगीराबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव सक्सेना को जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चिड़ावक निवासी गयासुद्दीन अधियार गांव के मोड पर कहीं जाने की फिराक में खडा है। उन्होंने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चमंचा और कारतूस मिले।
उन्होंने बताया कि गयासुद्दीन शातिर किस्म का अपराधी है और इसके खिलाफ अनूपशहर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी, लेकिन वह कई माह से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। गयासुद्दीन के विरुद्ध जिले के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं ।