आरटी ब्यूरो, लखनऊ/सीतापुर। प्रदेश की विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए शनिवार को 27 सीटों के लिए मतदान हुआ। मतदान का यह आंकड़ा 98.11 रहा। सीतापुर, बाराबंकी व रायबरेली में सबसे ज्यादा वोटिंग 99 प्रतिशत से ऊपर रही।
58 जनपदों में 739 पोलिंग बूथ बनाये गये थे।
मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और पहले ही घण्टे में 20 फीसद वोट पड़ गये थे। दोपहर 12 बजे तक 61 फीसदी और 2 बजे तक 90 फीसद मतदान हो चुका था।
इसे भी देखें-
शांति पूर्ण रहा मतदान
चुनाव आयोग ने मतदान को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्यके निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। प्रत्येक मतदेय स्थल की निगरानी के लिए आयोग की तरफ से माइक्रो आब्जर्वर लगाये गये थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी 27 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा।
12 को होगी मतगणना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 सीटों का चुनाव संपन्न हो गया है। किसी भी स्थान से गड़बड़ी की कोई भी शिकायत नही मिली है। इसकी मतगणना 12 अपै्रल को सुबह 8 बजे से होगी। 9 सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुंका है।
Watch This video :
यह भी पढ़ें- यूपी में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ेगी फीस, योगी सरकार ने दी अनुमति
सीतापुर से पवन कुमार सिंह बना सकते हैं नया कीर्तिमान
यह बात सर्वविदित है कि यह चुनाव सत्ता पक्ष का होता है, लेकिन यदि इसमें प्रत्याशी की अपनी व्यक्तिगत इमेज काउंट हो तो यह सफर और आसान हो जाता है।
सीतापुर से भाजपा ने एसआर गु्रप के चेयरमैन पवन कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था। पवन की साफ सुथरी छवि ने सीतापुर के मतदाताओं में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। प्रदेश की 27 सीटों पर संपन्न हुए मतददान के बाद लोगों का मानना है कि सीतापुर सीट से पवन कुमार सिंह एमएलसी चुनाव में एक नया कीर्तमान बना सकते हैं।