फफूंद /औरैया, ( क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। बुधवार को पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के गांव जैतपुर पीपरपुर कनारपुर ककराही बाजार सेहुद तथा जमौली आदि गांवों में झेंझी ,टेसू की बारात रथ व बैंड , बाजे डीजे की धुनों के साथ गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए गुजरी। जिसमें गांव वालों ने बाराती बनकर बैंड की धुनों पर जमकर ठुमके लगाये।
देंखे वीडियो-
इस दौरान गांवों व कस्बों में महिलाओं, बच्चो ने बारात का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। टेशू की बारात के साथ गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। गांव के लोग खुशी से नाचना झूम रहे थे क्योंकि यहीं से लोगो के अनुसार सहालग स्टार्ट होती है और लोगों को टेशू की शादी के बाद ही निमंत्रण मिलते हैं।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुधन मंत्री की समीक्षा बैठक में पशु चिकित्सकों ने रखी NPA दिये जाने की मांग
झेंझी और टेसू की शादी का प्रसाद खील के रूप में लोग बड़े चाव से लेते हैं और इसी को पूरे परिवार के साथ खाते हैं । माताएं बहने झेंझी व टेशू राजा के पांव को पूजते हैं। सुहाग भी माताएं लेती हैं। यह पौराणिक मान्यता चली आ रही है। बारात में सबसे आगे टेशू का रथ व गाड़ी पीछे से बराती चल रहे थे। टेशू की बारात लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रही।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/