लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ ने सामूहिक धरना प्रदर्शन के बाद डिजिटल बायकाट शुरू कर दिया है। जिसके तहत सभी पशुचिकित्सकों ने सरकारी उपयोग के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुपों का पूरे प्रदेश में बहिष्कार कर दिया है।
संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि संघ और सरकार के बीच चार वर्ष पूर्व हुए कम्पलीट मेडिकल पैरिटी समझौता को लागू करने में बाधक तत्वों को हटाया जाए और समझौता तत्काल लागू किया जाय जिससे सरकार में विश्वास कायम रह सके। वादाखिलाफी से सभी पशुचिकित्सकों में भारी रोष है।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ कैंडल मार्च निकाल कर विद्युत संविदा कर्मियों ने जताया आक्रोश
संघ ने चार वर्षों से समझौता लागू करने में देरी होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है जिसमे बाध्य होकर निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर पशु चिकित्सा सेवाएं भी बाधित करने पर विचार किया जा सकता है।
ज्ञातव्य हो कि 3 अक्टूबर 2017 को यू पी सरकार और पशु चिकित्सा संघ के मध्य पशुचिकित्सकों को कम्पलीट मेडिकल पैरिटी देने का समझौता हुआ था जिसे एक महीने में लागू करने का वादा सरकार ने किया था।