औरैया, (विकास अवस्थी)। पिछले कई माह से ब्लॉक स्तर पर हो रही बिल प्रभारियों की लापरवाही से वेतन में हो रही देरी को यूटा टीम ने गंभीरता से लिया है। विरोध स्वरूप यूटा के सभी ब्लॉको में खण्ड शिक्षाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
यूटा के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि सितंबर माह का वेतन बिल 28 तारीख तक लेखा कार्यालय में जमा न हुआ तो 30 सितंबर को खण्ड शिक्षधिकारी कार्यालयों का घेराव करके तालाबंदी की जाएगी।
♣ यह भी पढ़ें→ महेश कश्यप को सपा ने फिर सौंपी झांसी जिलाध्यक्ष की कमान
औरैया ब्लॉक में अध्यक्ष विपुल चौहान और महामंत्री विमल दुबे के नेतृत्व में, भाग्यनगर में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राठौर और महामंत्री मुर्शिद सिद्दकी के नेतृत्व में,सहार ब्लॉक में अध्यक्ष विनय वर्मा और महामंत्री आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया।
♣ यह भी पढ़ें→ मायावती ने कहा- नये मंत्रियों को पद स्वीकार नहीं करना चाहिये था
अछलदा में अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में,विधूना में महामंत्री पंकज कुमार के नेतृत्व में,अजीतमल में अध्यक्ष राहुल यादव महामंत्री पीयूष पोरवाल के नेतृत्व में,एरवाकटरा में अध्यक्ष शिवबालक वर्मा और महामंत्री दीपक गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडलों में ज्ञापन दिया।
♠ फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes