भोपाल, (राज्य संवाददाता )। सरकार ने देश के किसानों की मजदूरी को दोगुना करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत पॉलीहाउस, शेडनेट और फूलों की खेती के लिए 50% तक सब्सिडी की व्यवस्था की है।
इसके तहत किसान नए कृषि उद्यमों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरकेवीवाई के तहत कई कार्यक्रम आते हैं, जिनमें किसानों को लाभ दिलाने के प्रयास किए जाता हैं। इस कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने चयनित जिलों के किसानों से आवेदन मांगे हैं । इच्छुक किसानों से आवेदन करने का अनुरोध किया गया है।
यह भी पढ़ें – जुलाई में टमाटर की खेती कमाई का बेहतरीन मौका, बारिस का है रिस्क सावधानी जरुरी
फूलों की खेती की खेती के लिए मिल रही सहायता
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ़्तार आरकेवीवाई के तहत संकर फूल क्षेत्र का विस्तार करने की योजना है। इसके तहत 12 जिलों अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और निवाड़ी के किसानों को लाभ दिया जाएगा. क्षेत्र के सभी भागों में छोटे और कम किसानों को फूल रोपण अनुदान प्रदान किया जाएगा। किसानों को 0.25 हेक्टेयर से 2.00 हेक्टेयर तक फूल लगाने की लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जो 16,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक है।
यह भी पढ़ें – एलोवेरा या घृतकुमारी की खेती कर कमाएं लाखों का मुनाफा
सब्जी रोपण अनुदान प्राप्त करना
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना- रफ़्तार आरकेवीवाई के तहत मिलेगा अनुदान।
- मध्य प्रदेश का कृषि विभाग किसानों को विभिन्न प्रकार की सब्जियों का अनुदान भी प्रदान करेगा।
- अनुदान अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, किसान लिए क्र सकते है एप्लाई।
- भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और निवाड़ी के सभी 12 क्षेत्रीय जिलों में छोटे और मध्यम स्तर के किसानों को मिलेगा।
- किसानों को 0.25 हेक्टेयर से 2.00 हेक्टेयर तक संकर सब्जियां उगाने की लागत पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
- सब्सिडी राशि 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक बनती है
जैविक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट के लिए अनुदान
इसी के तहत वर्मी कम्पोस्ट एचडीपीई और अन्य जैविक खेती बेड के लिए अनुदान दिया जाएगा। आरकेवीवाई के तहत वर्मी कम्पोस्ट कार्यक्रम के तहत राज्य के उपरोक्त सभी 12 क्षेत्रों के किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापित करने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 10,000 रुपये प्रति यूनिट तक।
शेडनेट और पॉलीहाउस के लिए अनुदान
- छायादार घर बनाने के लिए किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा।
- जहां शेड नेट का आकार 1000 से 4000 वर्ग मीटर हो।
- इसके लिए सूबे में आरकेवीवाई के तहत प्रोजेक्टेड फार्मिंग प्रोजेक्ट के तहत अनूपपुर, शहडोल, बालाघाट, बिंद और शिवपुरी जिलों के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं।
- इस कार्यक्रम के तहत सभी लाभार्थी किसानों को 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- किसानों को 4000 वर्ग मीटर में 2080 हजार घर बनाने के लिए अनुदान भी दिया जाएगा।
- इस कार्यक्रम के तहत सभी लाभार्थी किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
यहां कर सकते हैं आवेदन
योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान 23 जुलाई 2021 को सुबह 11:00 बजे से आवेदन कर सकते हैं। केवल उन्हीं क्षेत्रों के किसान आवेदन कर सकते हैं जहां आवेदन मांगे गए हैं। इन क्षेत्रों के किसान ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जा सकते हैं।