नयी दिल्ली (आर. टी. अग्रि. डेस्क )। भारत में शहरों के मुकाबले गांवों की संख्या अधिक है। यहां के ज्यादातर युवा खेती पर निर्भर हैं या बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में एग्री जंक्शन योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को एक मंच प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ उठा कर युवा कृषि से जुड़े स्वरोजगारों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
इस योजना का क्या है उद्देश्य
अक्सर देखा जाता है कि खाद्य और बीज के दुकानों को ज्यादा जानकारी न रखने वाले लोग चला रहे हैं। इस वजह से किसानों तक बीज और खाद्य को लेकर सही जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिसका खामियाजा नुकसान के रूप में भुगतना पड़ता है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार इन दुकानों को शिक्षित युवाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी देने का काम कर रही है।
हर जिले में एग्री जंक्शन
इस योजना से जुड़कर युवा एग्री जंक्शन (वन स्टाप शॉप) की शुरुआत कर सकते हैं। यानी की खाद्य और बीज से लेकर कीटनाशक तक किसानों को एक ही जगह मुहैया कराई जाएगी। साथ ही युवाओं के शिक्षित होने की वजह से किसानों तक कृषि योजनाएं और सुझावों की जानकारी सही तरीके से पहुंच जाया करेगी। इन सबके अलावा राज्य सरकार हर जिले में एग्री जंक्शन के ब्रांच भी स्थापित कर रही है।
योग्यता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं का ग्रेजुएट होने के अलावा किसी खास तरह की योग्यता की जरूरत नहीं है।
कैसे करें अप्लाई
युवा इस योजना के लिए अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आवेदन करने के बाद उनके फॉर्म की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद कृषि अधिकारियों की तरफ इसपर फैसला लिया जाएगा। अगर आपको इस योजना को लेकर कुछ और जानकारी चाहिए तो उत्तर प्रदेश की कृषि विभाग की वेबसाइट्स पर जाकर या डीबीटी हेल्पलाइन नंबर 7235090578, 723509058 पर कॉल कर सकते हैं।