नयी दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन पटेल को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया। उनकी इस जीत पर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रविवार को अपने ट्वीट में कोविंद ने कहा कि, “भाविना पटेल ने पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर भारतीय दल और खेलप्रेमियों को प्रेरित किया है।” उन्होंने आगे कहा, “आपके असाधारण संकल्प और कौशल से भारत गौरवान्वित हुआ है। इस असाधारण सफलता पर आपको मेरी ओर से बधाई।”
यह भी पढ़ें –‘सुखेत मॉडल’ से स्वच्छ भारत अभियान को नई ताकत, प्रदूषण मुक्त होंगे गाँव
गौरतलब है कि भाविना पटेल अपने पहले पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही हैं। जिसके साथ ही वे भारत की ओर से टेबल टेनिस में पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। फाइनल में चीन की यिंग से था उनका मुकाबला। 19 मिनट तक चले इस मुकाबले में भाविना पटेल वर्ल्ड नंबर वन यिंग को कड़ी टक्कर देने में कामयाब नहीं हो पाई। गेम के पहले राउंड में यिंग ने 11-7 से जीत हासिल की। वहीँ दूसरा राउंड भी 11-5 की बढ़त से यिंग के खाते में ही रहा। जिसके बाद तीसरे राउंड की शुरुआत में भाविना ने वापसी की कोशिश की लेकिन यिंग ने उन्हें यहाँ भी 11-6 से मात देकर जीत हासिल कर ली।