मेरठ, (आरटी न्यूज़ )। प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है। योगी सरकार में किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हुयी है। यह बात यूपी के कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को मेरठ में कही।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद कृषि क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। इस दौरान किसानों की आय भी बढ़ी है। कृषि कानून को लेकर कूछ लोग विरोध कर रहे हैं। जो वास्तव में किसान नहीं हैं, यह कानून पूरी तरह से किसानों के हित में हैं। उन्होंने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मेरठ की ओर से आयोजित यूपी कैटेट की परीक्षा का परिणम भी जारी किया। गौरतलब है कि प्रदेश के 45 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी।
यह भी पढें- फूलगोभी की अगेती फसल उगाकर करें भरपूर कमाई, जाने कितना होगा मुनाफा
लड़कियों की सहभागिता बढ़ने पर जताया संतोष
कृषि शिक्षा मंत्री शाही ने कहा कि कुछ लोग कृषि कानून को लेकर जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं। कृषि मंत्री कृषि शिक्षा में लड़कियों की सहभागिता बढ़ने पर खुशी जाहिर की और कहा कि कृषि शिक्षा में लड़कियां भी आ रही हैं। इस क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, तकनीक विज्ञान की मदद से किसानों तक कई नई जानकारी भी पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने गन्ना भुगतान पर कहा कि जो भी बकाया है उसका भुगतान किया जा रहा है, जो पूर्ववर्ती सरकार से बेहतर है। जो राशि बची है उसका भी जल्द भुगतान किसानों को कर दिया जाएगा।
इन कोर्स के लिए घोषित हुआ परिणाम
यहां गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीसीएटीईटी) कराई गई थी। जिन कोर्स में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। उसमें बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फिशरीज, बीएससी हार्टीकल्चर, बीएससी होमसाइंस, बीटेक बायोटेक, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीबीएससी, बीटेक फूड टेक्नोलाजी, एमएससी एग्रीकल्चर के विभिन्न विषयों के अलावा पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट घोषित होंगे।
यह भी पढें- कृषि विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कौन बना टॉपर
प्रदेश के चारों विवि के लिए 3 सितंबर से होगी काउंसिलिंग
31 अगस्त, मंगलवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रदेश के चारों कृषि विवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब आनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसके लिए तीन सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। काउंसिलिंग सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि मेरठ की ओर से कराई जाएगी। छात्र- छात्राएं विवि की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और इसके बाद आने वाले तिथि पर काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।