औरैया/दिबियापुर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव में चार वर्षीय मासूम खेलते-खेलते कमरे के बाहर लगे कूलर समीप चला गया। जिसे छूने पर उतरे करंट की चपेट में वह आ गया। करंट से गंभीर रूप से झुलस गया।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: शत प्रतिशत ब्याज पर छूट के लिए अवर अभियंता ने ककोर में लगाया कैंप
स्वजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि परिवार के लोगों को यह पता था कि कूलर में करंट आता है फिर भी उन्होंने सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं दिया। यदि समय रहते प्लग ना लगा होता तो मासूम की जान बच सकती थी। जबकि बिजली उपकरण की सुरक्षा के बारे में बार-बार आगाह किया जाता है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/