दमिश्क। सीरिया (Syria) के इदलिब क्षेत्र में फिर जमकर बमबारी हुई। जभात अल नुसरा (Jabhat-ul -nusara )आतंकवादी समूह के आतंकवादियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 28 बार गोले दागे हैं। क्योंकि, गोलाबारी लगातार और रुक-रुक कर और लगातार हो रही थी इसलिए हमले में कितने हताहत हुए और क्या-क्या नुक़सानात हुए इसका अनुमान नहीं लह पाया । (TW: but, so and because, and)
उक्त हमले की सुचना सुचना सीरिया (Syria) में विरोधी पक्षों से बातचीत के लिए स्थापित रूसी रक्षा मंत्रालय केंद्र (Russian Defense Ministry Center)के उप प्रमुख रियर एडमिरल वादिम कुलित (Admiral Vadim Kulit)ने दी है। उन्होंने बताया की आतंकबादियों ने 24 घंटे तक लगातार रुक-रुक कर गोलाबारी की। (TW: but, so and because, and)
यह भी पढ़ें –अमेरिका बोला, रूस के साथ परमाणु युद्ध का खतरा कम करने के लिए प्रतिबद्ध
वादिम कुलित ने बताया, ‘जभात अल-नुसरा आतंकवादी समूह ने इदलिब के अशांत क्षेत्र में 28 बार गोले दागे, जिसमें इदलिब (9 ), लताकिया (14), अलेप्पो (4) और हमा (1) हमले शामिल हैं। जबकि सीरिया (Syria) के मुताबिक आतंकवादियों द्वारा किये गये हमलोंं की संख्या 26 बतायी गयी है।(TW: but, so and because, and) (एजेंसियां )
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें- https://twitter.com/RatnaTimes
फॉलो ऑन फेसबुक – https://www.facebook.com/ratnashikha.times.5