मुंबई, (आरटी बिज़नेस डेस्क)। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की क्लोजिंग में बढ़त देखी गयी। जहाँ सेंसेक्स 364 पॉइंट ऊपर 52,950.63 पर बंद हुआ। वहीँ निफ्टी भी 122 अंकों की बढ़त के साथ 15,885 पर बंद हुआ। बाजार में आयी इस बढ़त की बड़ी वजह रियल्टी इंडेक्स, IT और ऑटो शेयर्स से मिले सपोर्ट को कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें –बाघिन एसटी-22 को मिली नई आईडी, मां से पृथक बनाने जा रही है टैरिटरी
शेयर बाजार में आयी हरियाली की प्रमुख वजह
- एक्सपर्ट्स की मने तो इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आयी तेज़ी की बड़ी वजह रियल्टी इंडेक्स में बढ़त है। जहां सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयर्स में बढ़त देखने को मिली, जिसमें टाइटन का शेयर 3.44% ऊपर 1,773 रुपए पर बंद हुआ।
- एक्सिस बैंक के शेयर में भी 2% की बढ़त दिखी। साथ ही टाटा स्टील का शेयर 1.37% गिरकर 1414 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह रियल्टी सेक्टर के इन शेयर्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स में 5% की बढ़त देखी गयी।
- बात करें निफ्टी रियल्टी इंडेक्स की तो उसमें 4.79% की बढ़त के साथ 417 पॉइंट पर बंद हुआ। जिसमें ऑबेरॉय रियल्टी का शेयर सबसे ज्यादा 10.65% की बढ़त के साथ 744 रुपए पर बंद हुआ।
- वही, सोमवार को शेयर मार्केट में BSE पर 3,502 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 2,179 शेयर्स में बढ़त और 1,156 शेयर्स में गिरावट रही।
- BSE की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 237.85 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा। गौरतलब है की पिछले हफ्ते की क्लोजिंग में सेंसेक्स 66 पॉइंट नीचे 52,586 पर बंद हुआ और निफ्टी 15 अंक नीचे 15,763 पर बंद हुआ था।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी दिखी रिकवरी
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर करें तो, IHS मार्किट पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) जुलाई में बढ़कर 55.3 हो गया है,
- जो कि जून में 48.1 था, PMI के 50 से ऊपर होने का मतलब है कि देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ी है।
- जो जून में कोरोना की दूसरी लहर तथा देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते काफी प्रभावित हुई थी।
इसे भी जानें- फिल्म निर्मात्री बोली बार बार हुआ मेरा यौन शोषण, तब ये आम बात थी
HDFC का सालाना आधार पर मुनाफा घटा
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। जिसमें कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 3000.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।
वहीँ, बात करें साल भर पहले की समान तिमाही में मिले मुनाफे की तो यह आंकड़ा 3,051.52 करोड़ रुपए था। जबकि मार्च तिमाही में कंपनी को 3,179.83 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। आंकड़ों की मने तो इस साल जून तिमाही में मुनाफा होते हुए भी सालाना आधार पर HDFC का मुनाफा घटा है।
पॉलिसी बाजार डॉट कॉम ने IPO के लिए सेबी से मांगी मंजूरी
बात करें ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसी बाजार डॉट कॉम की तो ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO की मंजूरी के लिए डॉक्यूमेंट (DRHP) जमा कर दिए हैं।
click this linc to more information – https://www.policybazaar.com/
कंपनी ने सेबी से IPO के जरिए 6017.50 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मांगी है। IPO में 3,750 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी होंगे। साथ ही 2,267 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। इसमें मौजूदा निवेशक और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।