Published by Neha
मुंबई (ST News )। अमेरिका द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने की उम्मीद और घरेलू स्तरपर ऑटो, आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये मंगलवार को जबरदस्त छलांग लगाया जिससे बीएसई का सेंसेक्स 585 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.65 अंक चमकने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/partnership-with-aeib-will-create-new-investment-opportunities-sitharaman/
बीएसई का सेंसेक्स 585.22 अंकों की तेजी के साथ 38 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 38492.95 अंक पर और निफ्टी 160.65 अंक बढ़कर11292.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जाेर कुछ नरम रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.76 प्रतिशत बढ़कर 13668.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत उठकर 12917.42 अंक पर रहा।
बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहा जिसमें ऑटो में सबसे अधिक 3.26 प्रतिशत, आईटी 2.54 प्रतिशत, टेक 2.18 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2803 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1341 बढ़त में और 1306 गिरावट में रहे जबकि 156 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर मिलाजुला रूख रहा जिसमें चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.42 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 118 अकों की तेजी के साथ 38052.18 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 37998.13 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 38 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 38554.72 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद अंत में यह पिछले दिवस के 37934.73 अंक की तुलना में 558.22 अंक अर्थात 1.47 प्रतिशत बढ़कर 38492.95 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 11154.10 अंक पर खुला । सत्र के दौरान यह 11151.40 अंक के निचले स्तर और 11317.75 अंक के उच्चतम के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 11131.80 अंक की तुलना में 1.44 प्रतिशत अर्थात 160.65 अंक बढ़कर 11292.45 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 42 हरे निशान में और आठ लाल निशान में रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में अल्ट्राटेक 7.17 प्रतिशत, टीसीएस 4.69 प्रतिशत, कोटक बैंक 4.56 प्रतिशत, महिंद्रा 4.44 प्रतिशत, मारूति 4.06 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 4.05 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.45 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.93 प्रतिशत बजाज फिनसर्व 2.68 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.43 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.16 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.67 प्रतिशत, इंफोसिस 1.56 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.56 प्रतिशत, सन फार्मा 1.49 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.24 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.23प्रतिशत, एल एंड टी 1.05 प्रतिशत, एनटीपीसी1.03 प्रतिशत, टाईटन 1.02 प्रतिशत, रिलायंस 1.0 प्रतिशत, एयरटेल 0.96 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.95 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.67 प्रतिशत और पावरग्रिड 0.44 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में आईसीआईसीआई बैंक 1.84 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.41 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.02 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.93 प्रतिशत और आईटीसी 0.41 प्रतिशत शामिल है।
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/flipkart-increases-hyperlocal-capabilities/