झांसी, (जिला संवाददाता )। उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद की कमान एक बार फिर महेश कश्यप के हाथ में आ गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद उन्हें फिर यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पुन: जिले की कमान निर्वतमान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के हाथों में सौंप कर उन पर ही विश्वास जताया है।
गौरतलब है कि विगत जुलाई माह में जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में सपा उम्मीदवार के प्रस्तावक हेमंत आर्य के न पहुंचने के कारण सपा प्रत्याशी आशा कमल गौतम का नामांकन नही हो पाया था और भाजपा प्रत्याशी पवन गौतम निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गये थे।
♣ यह भी पढ़ें→ मायावती ने कहा- नये मंत्रियों को पद स्वीकार नहीं करना चाहिये था
इसी प्रकरण को लेकर सपा सुप्रीमो ने झांसी ललितपुर सहित प्रदेश के 11 जिले के जिलाध्यक्ष हटा दिये थे।
अखिलेश यादव क्लीनचिट
इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने न सिर्फ जिलाध्यक्ष महेश कश्यप बल्कि जिला महासचिव सहित जिले के सभी बडे नेताओं से घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखित में मंगाई व अलग-2 बुलाकर भी चर्चा की, जिसके बाद अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्ष महेश को क्लीन चिट देते हुए उन्हे पुनः जिले की कमान सौंप दी है,साथ ही उनसे 15 दिन में अपनी कार्यकारणी गठित करने को भी कहा है।
♣ यह भी पढ़ें→ औरैया: देवकली मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का डीएम ने किया निरिक्षण
सपाईयों में खुशी की लहर
महेश के सपा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने की खबर पर जनपद के सपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई। कल महेश कश्यप लखनऊ से झांसी आ रहें है। अतः कार्यकर्ता जिले की सीमा पुंछ के पास से नव मनोनित जिलाध्यक्ष को रास्ते में एक दर्जन स्थान पर उनका स्वागत करेंगें। सपाई जिलाध्यक्ष के झांसी लौटने का बेसब्री से इन्तजार कर रहें है