कन्चौसी/औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। शरद पूर्णिमा पर टेसू झेझी का विवाह संपन्न होने के बाद करवा चौथ पर्व को लेकर बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।
कंचौसी कस्बे के नहर बाजार, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी,औरैया रोड इत्यादि जगहों में जगह जगह चुड़ियों, करवा चौथ पूजन के सामान की दुकानें सजी हुई है। करवा चौथ पर्व पर महिलाओं के लिए विभिन्न ब्यूटी पार्लर्स के द्वारा विशेष छूट दी जा रही है तो कहीं मेहंदी व टैटू बनाने की सुविधा की गई है।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुधन मंत्री की समीक्षा बैठक में पशु चिकित्सकों ने रखी NPA दिये जाने की मांग
इसके साथ ही महिलाओं के श्रृंगार सज्जा के सामान की भी भरमार है। बाजारों चौथ व्रत के लिए आकर्षक थालियां भी बाजार में उपलब्ध है, जिनमें छलनी, कलश व पूजा सामग्री शामिल है।वही नहर पुल पर मिट्टी के कलश की दुकानें कतार में लगाकर कुम्हार 50 रुपये से 70 रुपये में कलश बेंच रहे हैं। करवा चौथ रविवार को होने से महिला खरीदार कम दिख रहे हैं।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/