लखनऊ, (रीता तिवारी)। उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. संजय सिंह, की अध्यक्षता में संपन्न हुई मौसम एवं कृषि वैज्ञानिकों की बैठक में वर्षा (बरसात) की स्थिति के अलावा खरीफ की फसलों के लिए किसानों को फसल प्रबंधन के विभिन्न तरीके अपनाने की सलाह दी गई।
Buy Now : realme Pad WiFi+4G Tablet | 4GB RAM 64GB ROM (Expandable) ⇒ https://amzn.to/43ewKJz
इसे भी देखें-
खरीफ के मौसम में धान की बुआई, पशुओं की देखभाल और नर्सरी तैयार करने की विधियों पर चर्चा की गई। उपकार के मृदा वैज्ञानिक एवं मीडिया प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि क्रॉप वेदर वॉच गु्रप की वर्ष 2023-24 की यह पंचम बैठक थी।
इसे भी पढ़ें- यूपीः मौसम वैज्ञानिकों की बैठक में वर्षा को लेकर एलर्ट जारी
खरीफ सब्जी उत्पादकों को दी गई विशेष सलाह
खरीफ (बरसात) सब्जियों यथा बैंगन, मिर्च एवं फूलगोभी की अगेती किस्मों की नर्सरी में बुआई करें। नर्सरी को कीटों से बचाने हेतु लो-टनेल पॉलीहाऊस का प्रयाग करें तथा ऊंची बेड पर ही नर्सरी डालें। पॉलीहाऊस में जैविक खाद का ही प्रयोग करें। सब्जियों में जल निकास की उचित व्यवस्था करें।
Must watch this :
इन स्थानों से उच्च के हाइब्रिड पौधें प्राप्त करें
कन्नौज तथा बस्ती जनपद में सब्जियों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित है। अतः सब्जियों के उच्च कोटि के हाईब्रिड पौधे प्राप्त करने हेतु कन्नौज में 9450449436 तथा बस्ती में 9415438640 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करें।
Watch this :
बागबान बर्तें विशेष सवाधानी
आम, अमरूद, लीची, आंवला, कटहल, केला, नींबू का रोपण करें। नींबू में कैंकर रोग से बचाव हेतु कॉपर आक्सीक्लोराइड 3 ग्राम अथवा स्ट्रेप्टोसाइक्लिन 600 मिलीग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। पौध प्रवर्धन हेतु आम में ग्राफ्टिंग का कार्य करें।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/