औरैया/दिबियापुरर, (रिपोर्ट- विकास अवस्थी )। लगातार हो रही बारिश की वजह से यूपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्तिथि बनी हुई है। दिबियापुर के वैदिक इंटर कॉलेज के पास अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड तक जाने वाली सड़क पूर्णता जलमग्न हो चुकी है।
पिछले महीने में जब से बारिश हुई है सड़क में पानी है या पानी में सड़क है पता नहीं चलता है। लेकिन लोग इन्ही रास्तों पर से निकलने को मजबूर हैं। दिबियापुर के वैदिक इंटर कॉलेज के पास के अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड तक जाने वाली जलमग्न सड़क का पानी पीछे आता हुआ नगर पंचायत दिबियापुर में मिलकर विकास कुंज की गलियों को भी डुबो रहा है। इस कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें –इटावा का लाइन सफारी पार्क बना विदेशी पर्यटको के आर्कषण का केन्द्र
लेकिन इस बारे में जब सिंचाई विभाग से बात की गयी तो वहां के अधिकारीयों ने कहा कि काम हो रहा है सफाई हो रही है, और यह कहकर वह अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में हम सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी से यह अपील करतें है कि वे इसे संज्ञान में लें जिससे विकराल स्थिति से लोगों को छुटकारा मिले सके। वैसे भी बरसात के मौसम में बीमारियों का दौर तेजी से चल रहा है। ऐसे में अगर जरा सी स्थिति बिगड़ी तो जिले में संभालना मुश्किल हो जाएगा फिर पल्ला झाड़ने वालों को जवाब तो देना ही होगा।