मनोरंजन डेस्क। थ्रिल, रोमांस और सस्पेंस से भरी फिल्म बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) लेकर आ रहे हैं। उन्होने अपनी फिल्म से जुड़े फैक्ट्स को शोसल मीडिया पर शेयर किया। अर्जुन कपूर रोमांटिक, थ्रिलर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ (The Ladykiller) में काम को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी आगामी फिल्मों से जुडे अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अर्जुन ने अपनी नई फिल्म ‘द लेडीकिलर’ (The Ladykiller) की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म द लेडी किलर का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में अर्जुन का लुक बेहद आक्रामक दिख रहा है।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभाग: ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ जमकर खेला !
पोस्टर के कैप्शन में अर्जुन कपूर ने लिखा, इसमें थ्रिल है, ‘रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है’। आपके लिए पेश कर रहे हैं द लेडीकिलर। एक रोमांचक रोंगटे खड़े कर देने वाली प्रेम कहानी और मेरी अभी तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म। मुझ पर विश्वास जताने के लिए शुक्रिया डायरेक्टर अजय बहल।
♣ यह भी पढ़ें→ मुख्यमंत्री जी जांच करा लीजिए, पशुपालन विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ है खेल !
गौरतलब है कि ‘द लेडीकिलर’ (The Ladykiller) का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार और शैलेष आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं।