लखनऊ, (विशेष संवाददाता)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UPCC) मुख्यालय के मीडिया हाल में पार्टी के सूचना का अधिकार (Right to Information) विभाग प्रकोष्ठ द्वारा गोष्ठी का आयेजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव (Ramesh Shrivastava) ने की।
गोष्ठी में वक्ताओं नेे एक स्वर से मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश के पद को भरने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गयी। इसके अलावा गोष्ठी में सूचना का अधिकार (Right to Information) अधिनियम 2005 की बारीकियों को बताया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव (Ramesh Shrivastava) ने कहा कि इस हथियार का अधिक से अधिक इस्तेमाल होना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार जड़ से खात्मा किया जा सके। उन्होने जनपद से ब्लाक व बूथ स्तर तक सूचना का अधिकार (Right to Information) विभाग के कार्यकर्ता बनाने का आह्वान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता भ्रष्टाचार को उखाड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
♣ यह भी पढ़ें→ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आवास पर धरने का ऐलान
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डा. अमित कुमार उठावल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information) का इस्तेमाल कर जनता को अधिकार दिलाने का काम करें।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभागः वाट्सएप ग्रुप से एक्जिट हुए पशुचिकित्सक, पशुधन मंत्री की समीक्षा बैठक स्थगित
गोष्ठी मे प्रमुख रूप से मंसूद अहमद, रामानंद राजपूत, सीमा देबनाथ, मुंगीस अहमद जिलानी, डॉ. ए.एच. सिद्दीकी, आदित्य कुमार मिश्र, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, नीलेश कनौजिया, सुवेन्द्र यादव, मु. अयूब अंसारी, आनन्द वर्मा, मो. अतहर अंसारी, चन्द्रशेखर वर्मा, मो. रिजवान अंसारी समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया।
♣ यह भी पढ़ें→ https://twitter.com/RatnaTimes/status/1447084510617604102?s=20