ऋषिकेश, (उत्तराखण्ड ब्यूरो )। इन दिनों तीर्थनगरी में दो वर्गों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पूर्व में एक कांग्रेस नेता ने अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति पर आरोपो की बौछार की थी। इसी के जवाब में सिख समुदाय से जुड़े शख्स ने प्रेसवार्ता कर सभी आरोपों का खंडन किया।
साथ ही वीडियो और फोटो दिखाकर उक्त कांग्रेस नेता की गतिविधियों का खुलासा किया। प्रेस वार्ता के दौरान जगजीत सिंगज ने कहा कि ऋषिकेश का कांग्रेसी नेता जबरन भूमि कब्जाने के लिए 1984 जैसा तांडव करने पर आमादा है।
उन्होंने कहा कि 84 के जख्मो को सिख समुदाय बड़ी मुश्किल से भूल पाया है। ऐसे में ऋषिकेश निवासी कांग्रेस नेता सिख समुदाय की जमीन को हड़पने के लिए बाहुबल का प्रयोग कर रहा है। साथ ही मासूम शहरी लोगों को उकसाकर बेतुकी बयानबाजी करवा रहा है।
सतीश कोठियाल से दबाव में दिलवाया जा रहा बयान
जगजीत सिंह ने बताया कि जिस चतर सिंह बर्तवाल और सतीश कोठियाल से दबाव में बयान दिलवाया जा रहा है वो खुद रजिस्ट्री में गवाह हैं। जगजीत सिंह का दावा है कि उक्त कांग्रेसी नेता ने करीब 2 लाख रुपये की एवज में उनकी संपत्ति पर अपनी अगुवाई में तोड़फोड़ करवाई। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान फोटो और वीडियोज भी दिखाए। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेसी नेता पर आरोप लगाया कि उक्त सफेदपोश समाजसेवा के नाम पर अवैध वसूली, जमीन कब्जेदारी में लिप्त है। कांग्रेस पार्टी को ऐसे दागी नेता से तत्काल पिंड छुड़ा लेना चाहिए।
जगजीत सिंह ने आगाह भी किया कि यदि उक्त गुंडा किस्म के नेता को पार्टी से बेदखल न किया गया तो आने वाले विस् चुनावों में खुलकर उसकी हरकतों का राजफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मिलकर कांग्रेस नेता की करतूत बयां की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री के क्षेत्र में लापरवाही से हजारों पेड़ सूखे, वृक्षारोपण अभियान का ये है सूरत-ए-हाल
जानें, क्या है पूरा मामला
ऋषिकेश। दरअसल कुछ महीने पहले चंद्रेश्वर मार्ग मायाकुंड में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में जगजीत सिंह की ओर से कोतवाली ऋषिकेश मर तहरीर भी दी गई। इसमें आरोप लगा कि शहर में ही रहने वाले एक कांग्रेसी नेता ने अपने साथियों के साथ जगजीत सिंह की संपत्ति पर तोड़फोड़ की जबकि मालिकाना हक और बेदखली को लेकर कोर्ट में वाद लंवित था।
कोतवाली की ओर से इस मामले में कार्रवाई न होने पर एसएसपी देहरादून से भी लिखित शिकायत की गई। इस पर भी आरोपियों के खिलाफ कोई कदम न उठाने पर कोर्ट में 156 (3) का मुकदमा दाखिल किया गया। इस मामले में वाद खारिज होने के बाद प्रेसवार्ताओं का दौर शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें- भारत के लिए गोल्डन डे : अवनी लेखड़ा और सुमित अंतिल ने जीते स्वर्ण
आरोपी कांग्रेस नेता ने शिकायत कर्ता पर कई आरोप लगाए। इसी के जवाब में शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। जगजीत का कहना है कि निचली अदालत ने उनके मामले को खारिज किया है लेकिन ये नहीं कहा है कि आरोपी निर्दोष हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।