जयपुर। राजस्थान में खान विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही है। जिसमे सीकर एवं नीम का थाना में आयरन ओर के 37 स्टॉकिस्टों को निष्क्रिय कर दिया गया है। वहीं कोटपूतली में दो तुलायंत्रों को सीज किया है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य भर से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार एक सितंबर से अब तक पिछले आठ दिनों में अवैध परिवहन करते 165 वाहनों पर कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही पुलिस में 21 एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीँ विभागीय अधिकारियों द्वारा रात्रिकालीन गश्त में अवैध खनिज एवं बजरी परिवहन करते वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही जारी है।
अवैध गतिविधि पर परिवहन जब्त
अधिकारियों ने बताया कि बीकानेर कार्यालय द्वारा जिप्सम के अवैध गतिविधि पर दो जेसीबी और एक ट्रक जब्त किया गया है। वही उदयपुर संभाग में गोगुंदा एवं ईसवाल में फेल्सपार का अवैध परिवहन करते पांच ट्रोले जब्त किए गए है। दौसा से अवैध खनन पर कार्यवाही के समाचार है। उन्होंने बताया कि आयरन ओर के सीकर में 23 और नीम का थाना क्षेत्र में 14 स्टाकिस्टों पर अनियमितता देखते हुए उनकी गतिविधियों को निष्क्रिय कर दिया गया है। इसी तरह जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पावटा में दो तुला यंत्रों को सीज कर दिया गया है। वहीं राज्य में पुलिस में 21 एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें से 15 एफआईआर टोंक, तीन नीम का थाना और एक-एक एफआईआर कोटपूतली, झुन्झुनू और सोजत में दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें–बाराबंकी: महाचौपाल लगाकर जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों में राज्य में अवैध परिवहन में 165 वाहन जब्त किए जा चुके है। इसके साथ ही एक करोड़ रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। खान विभाग द्वारा राज्यभर में इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी। (एजेंसी)