https://www.amazon.in/b?node=1389401031&ref=augsale_jag_aug&tag=amznbrandjagaugaugsalehmrbdef1-21
चंडीगढ़। टोक्यो ओलंपिक में अभी तक भारत को एक मात्र गोल्ड दिलाने वाले भाला फेंक एथलीट पर उनके देश भारत में भी पैसे की बरसात होने लगी है.पंजाब सरकार ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए दो करोड़ देने की घोषणा की है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स मुकाबलों में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए दो करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें –यूपी के इटावा में घुसा बाढ़ का पानी, 100 से अधिक गांव जलमग्न
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी भारतीयों और पंजाबियों के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात एवं टोक्यो ओलंपिक विजेता नीरज के परिवार की जड़ें पंजाब में हैं।
- फॉलो ऑन फेसबुक – https://www.facebook.com/ratnashikha.times.5