लखनऊ, (आरटी न्यूज़)। प्रतिज्ञा यात्राओं के जरिये आमजन से सीधा संवाद करने का प्रयास कर रही कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह शिक्षकों-कर्मचारियों की मांगों पर जल्द ही घोषणा करेंगी।
दिल्ली से यहां पहुंची वाड्रा से प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और कोरोना काल के दौरान चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों के हक की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया।
♣ यह भी पढ़ें→ पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने पढ़ाया शांति का पाठ
पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों की मांगों को प्रियंका के सामने रखा।
प्रियंका गांधी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शिक्षकों-कर्मचारियों की कई मांगों पर जल्द ही वे घोषणा करेंगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/