Published by pankaj Chauhan
लखनऊ, (ब्यूरो ) । उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि नई निर्यात पालिसी के तहत राज्य को विश्व का ग्लोबल सप्लाई चेन बनाने के लिये एक ठोस कार्य योजना तैयार की जा रही है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को यहां खादी भवन में ग्लोबल सप्लाई चेन बढ़ाने के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश को विश्व का ग्लोबल सप्लाई चेन बनाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार कराई जा रही है। इसके लिए शीघ्र ही नई निर्यात पालिसी लाई जायेगी। इस नीति के दो पहलू हाेंगे। जिसका पहला चरण शार्ट टर्म होगा। इसके तहत टेक्सटाइल्स, गारमेंट, फुटवेयर, मशीनरी पार्ट, कारपेट, हैण्डलूम तथा हैण्डीक्राफ्ट आदि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दूसरी लांग टर्म पालिसी होगी, इसके माध्यम से इलेक्ट्रानिक्स, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल्स आदि के निर्यात को प्रोत्साहित किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में चीन से विश्व में 10 मिलियन डालर सिरेमिक (चीनी मिट्टी से बने उत्पाद) का निर्यात होता। सिरेमिक का 80 फीसदी ग्लोबल मार्केट चीन के पास है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक जिला-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) में सिरेमिक शामिल है। इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन भी किया गया है।
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/trust-set-up-for-mosque-in-ayodhya/
उन्होंने कहा कि चीन विश्व में नौ मिलियन डालर का टेक्सटाइल्स एक्सपोर्ट करता है, जो विदेश में होने वाले आयात को 77 फीसदी है। विश्व में फुटवेयर के निर्यात में भी चीन की 57 फीसदी हिस्सेदारी है, चीन से प्रतिवर्ष लगभग 16 बिलियन डालर का निर्यात हो रहा है। इसके अलावा चीन से इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में 66 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 96 बिलियन डालर का एक्सपोर्ट होता है।
वेब पोर्टल व समाचार पत्रों के प्रकाशक फ्री में ख़बरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –https://sindhutimes.in/